Adani-NDTV Deal: अडानी ग्रुप NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर (Open Offer) लाने वाला है। इस ओपन ऑफर के जरिए 1.67 करोड़ शेयर खरीदने की तैयारी है। इसके लिए शेयर प्राइस 294 रुपए तय किया गया है। जेएम फाइनेंशियल की तरफ से दिए गए विज्ञापन के मुताबिक ओपन ऑफर 17 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को बंद हो सकता है। इस ऑफर को मैनेज करने की जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल को ही मिली है। अगर यह ओपन ऑफर 294 रुपए प्रति शेयर के भाव से पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो ओपन ऑफर की वैल्यू 492.81 करोड़ रुपए रही।