Get App

Adani-NDTV Deal: अडानी ग्रुप 17 अक्टूबर को NDTV के लिए ओपन ऑफर लाएगा

अडानी ग्रुप ने VCPL के जरिए इनडायरेक्ट तरीके से 23 अगस्त को NDTV में 29.18% हिस्सेदारी ली थी। VCPL के पास RRPR Holding के 99.99% कंवर्टिबल डिबेंचर था जिसे VCPL ने इक्विटी में तब्दील करके हिस्सेदारी ले ली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:01 AM
Adani-NDTV Deal: अडानी ग्रुप 17 अक्टूबर को NDTV के लिए ओपन ऑफर लाएगा
ओपन ऑफर का ऐलान करते ही NDTV के फाउंडर प्रमोटर्स ने कहा था कि बिना सेबी की मंजूरी के ओपन ऑफर नहीं लाया जा सकता है

Adani-NDTV Deal: अडानी ग्रुप NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर (Open Offer) लाने वाला है। इस ओपन ऑफर के जरिए 1.67 करोड़ शेयर खरीदने की तैयारी है। इसके लिए शेयर प्राइस 294 रुपए तय किया गया है। जेएम फाइनेंशियल की तरफ से दिए गए विज्ञापन के मुताबिक ओपन ऑफर 17 अक्टूबर को खुलेगा और 1 नवंबर को बंद हो सकता है। इस ऑफर को मैनेज करने की जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल को ही मिली है। अगर यह ओपन ऑफर 294 रुपए प्रति शेयर के भाव से पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो ओपन ऑफर की वैल्यू 492.81 करोड़ रुपए रही।

कब हुई थी डील

अडानी ग्रुप ने VCPL के जरिए इनडायरेक्ट तरीके से 23 अगस्त को NDTV में 29.18% हिस्सेदारी ली थी। VCPL के पास RRPR Holding के 99.99% कंवर्टिबल डिबेंचर था जिसे VCPL ने इक्विटी में तब्दील करके हिस्सेदारी ले ली।

इसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियां विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के साथ AMG मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज अब NDTV में अतिरिक्त 26% यानि 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए ओपन ऑफर लाने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें