Get App

Adani Ports का शेयर 6 दिन में 7% टूटा, इजरायल-ईरान जंग के बीच इस चिंता में डूबे हैं निवेशक

Adani Ports Share Price: इजरायल और ईरान के बीच जंग का बुधवार को छठा दिन रहा। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार मिसाइल दाग रहे हैं। अदाणी समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि बंदरगाह पर संघर्ष का कोई असर नहीं पड़ा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 10:56 PM
Adani Ports का शेयर 6 दिन में 7% टूटा, इजरायल-ईरान जंग के बीच इस चिंता में डूबे हैं निवेशक
Adani Ports का मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये है।

Adani Ports Stock Price: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 18 जून को लगातार छठे दिन गिरावट रही। इन 6 दिनों में शेयर की कीमत लगभग 7 प्रतिशत नीचे आई है। 18 जून को बीएसई पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1372.35 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में बिकवाली का दबाव इसलिए बना हुआ है क्योंकि निवेशक इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायल में अदाणी पोर्ट्स के प्रमुख बंदरगाह पर संभावित खतरे को लेकर चिंतित हैं।

Adani Ports के पास इजरायल के हाइफा पोर्ट में मेजॉरिटी स्टेक है। कंपनी ने 2023 में कुल 1.18 अरब डॉलर में इस पोर्ट को खरीदा था। यह पोर्ट इजरायल के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। वैसे तो बंदरगाह पर अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इजरायल-ईरान की बढ़ती दुश्मनी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है कि ईरान की ओर से इस बंदरगाह पर हमला किए जाने की स्थिति में ऑपरेशंस में रुकावट आ सकती है। इस चिंता की एक वजह यह है कि ईरान ने वीकेंड पर हाइफा बंदरगाह और पास की एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया था।

हालांकि, अदाणी समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि बंदरगाह पर संघर्ष का कोई असर नहीं पड़ा है। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों का कहना है कि बंदरगाह पर रासायनिक टर्मिनल में छर्रे गिरे और कुछ अन्य प्रोजेक्टाइल्स तेल रिफाइनरी पर गिरे। कोई हताहत नहीं हुआ है। हाइफा पोर्ट पर कार्गो संचालन में कोई बाधा नहीं आई।

6 दिन से जारी है इजरायल और ईरान की जंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें