Adani Ports Stock Price: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 18 जून को लगातार छठे दिन गिरावट रही। इन 6 दिनों में शेयर की कीमत लगभग 7 प्रतिशत नीचे आई है। 18 जून को बीएसई पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1372.35 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में बिकवाली का दबाव इसलिए बना हुआ है क्योंकि निवेशक इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायल में अदाणी पोर्ट्स के प्रमुख बंदरगाह पर संभावित खतरे को लेकर चिंतित हैं।