Get App

Multibagger stocks : 1-1.5% करेक्शन के बाद जोर से भागेगा निफ्टी, कुछ ही महीनों में डबल हो जाएगा ये फर्टिलाइजर स्टॉक -सुशील केडिया

Sushil Kedia stock picks : सुशील केडिया ने कहा कि शॉर्ट टर्म में तुरंत निफ्टी बढ़-चढ़ कर ले लें ऐसी चार्ट नहीं लग रही है। बाजार में काफी ज्यादा सेक्टर रोटेशन जारी है। अलग-अलग सेक्टरों में बड़े-बड़े बॉय और सेल्स का कॉल बन रहे हैं। इंडेक्स की चाल बड़ी कम्प्रेस्ड है लेकिन इंडिविजुअल शेयरों और सेक्टरों में बॉय और सेल दोनों पर बड़ी-बड़ी कॉल्स बन रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:17 PM
Multibagger stocks : 1-1.5% करेक्शन के बाद जोर से भागेगा निफ्टी, कुछ ही महीनों में डबल हो जाएगा ये फर्टिलाइजर स्टॉक -सुशील केडिया
Market views : सुशील केडिया का कहना है कि मेटल शेयरों में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। अधिकतर मेटल शेयरों की सपोर्ट लाइन टूट गई है। मेटल और सीमेंट दोनों में करेक्शन संभव है

Sushil Kedia stock picks : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार नई तेजी के पहले 25750-25700 तक की डिप ले सकता है। दिसंबर में रेट कट को लेकर यूएस फेड हमें निराश कर सकता है। ऐसे में फेड इवेंट के आसपास हमें करेक्शन का एक छोटा पैच देखने को मिल सकता है। अगले 5-7 दिन में ग्लोबल मार्केट की करेक्शन थोड़ा ज्यादा हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में 3-4 फीसदी की और भारतीय मार्केट में 1-1.5 फीसदी की का और करेक्शन बाकी है। उसके बाद हमारी तेजी शुरू हो सकती है।

बाजार में काफी ज्यादा सेक्टर रोटेशन जारी

उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में तुरंत निफ्टी बढ़-चढ़ कर ले लें ऐसी चार्ट नहीं लग रही है। बाजार में काफी ज्यादा सेक्टर रोटेशन जारी है। अलग-अलग सेक्टरों में बड़े-बड़े बॉय और सेल्स का कॉल बन रहे हैं। इंडेक्स की चाल बड़ी कम्प्रेस्ड है लेकिन इंडिविजुअल शेयरों और सेक्टरों में बॉय और सेल दोनों पर बड़ी-बड़ी कॉल्स बन रही हैं।

आईटी शेयरों में बनेगी एक तरफा तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें