Sushil Kedia stock picks : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार नई तेजी के पहले 25750-25700 तक की डिप ले सकता है। दिसंबर में रेट कट को लेकर यूएस फेड हमें निराश कर सकता है। ऐसे में फेड इवेंट के आसपास हमें करेक्शन का एक छोटा पैच देखने को मिल सकता है। अगले 5-7 दिन में ग्लोबल मार्केट की करेक्शन थोड़ा ज्यादा हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में 3-4 फीसदी की और भारतीय मार्केट में 1-1.5 फीसदी की का और करेक्शन बाकी है। उसके बाद हमारी तेजी शुरू हो सकती है।
