Get App

Adani Power में आ सकती है 32% की मजबूत रैली, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Adani Power एनटीपीसी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर जनरेशन कंपनी है। कंपनी 2030 तक अपनी क्षमता को 1.7 गुना बढ़ाकर 17.6 गीगावाट से 30.7 गीगावाट करने की दिशा में आगे बढ़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 2:46 PM
Adani Power में आ सकती है 32% की मजबूत रैली, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
Adani Power share: अदाणी पावर के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं।

Adani Power share: अदाणी पावर के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। जेफरीज ने आज 3 फरवरी को इस स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। इसके लिए Buy रेटिंग के साथ ₹660 का टारगेट प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों में आज 2.64 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 500.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से शेयर में करीब 32 फीसदी की मजबूत तेजी की संभावना बन रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.93 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Adani Power पर जेफरीज की राय

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अदाणी पावर एनटीपीसी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर जनरेशन कंपनी है। कंपनी 2030 तक अपनी क्षमता को 1.7 गुना बढ़ाकर 17.6 गीगावाट से 30.7 गीगावाट करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी आठ राज्यों में 12 पावर प्लांट्स ऑपरेट करती है, जिनकी 87% क्षमता पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPA) के तहत है।

जेफरीज को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2030 तक अदाणी पावर की मर्चेंट कैपिसिटी 12% से 13% हो जाएगी, जिसमें EBITDA का योगदान 19% से 20% होगा। मर्चेंट रियलाइजेशन में हर 5% की वृद्धि अदाणी पावर के वित्तीय वर्ष 2027 EBITDA में 2% की बढ़ोतरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें