ठीक एक साल पहले अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। फिलहाल, ग्रुप के 10 में से 7 स्टॉक एक साल पहले के अपने लेवल से नीचे कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, ग्रुप की 3 कंपनियों के स्टॉक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले के लेवल से ऊपर पहुंच गए हैं। इन कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) भी शामिल हैं।
