अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों पर कर्जों को लेकर रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने चिंता जताई है। फिच के मुताबिक अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) पर कर्ज बहुत रिस्क वाला है और इन्हें सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया तो यह फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी को झटका दे सकता है। फिच ने संक्रामक रिस्क के तौर पर कहा है यानी स्थिति बिगड़ने पर झटका सिर्फ इन्हीं दोनों कंपनियों को नहीं लगेगा। फिच की रिपोर्ट में इन्हें 'BBB-' रेटिंग दी गई है। फिच की इस रेटिंग का अदाणी के शेयरों पर फिलहाल खास असर नहीं दिख रहा है। अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में एक फीसदी से अधिक गिरावट है लेकिन अदाणी पोर्ट्स करीब 5 फीसदी चढ़ गया है।