Get App

Adani Group की दो कंपनियों के कर्ज पर रेटिंग एजेंसी ने जताई चिंता, लेकिन शेयरों पर नहीं दिख रहा खास असर

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों के एक्सपोजर को लेकर रेटिंग एजेंसी फिच ने चिंता जताई है। हालांकि इसका असर शेयरों पर मिला-जुला दिख रहा है। फिच ने अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पोर्ट्स के एक्सपोजर को लेकर चिंता जताई है लेकिन अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में एक फीसदी से अधिक गिरावट है तो अदाणी पोर्ट्स करीब 5 फीसदी चढ़ गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 1:03 PM
Adani Group की दो कंपनियों के कर्ज पर रेटिंग एजेंसी ने जताई चिंता, लेकिन शेयरों पर नहीं दिख रहा खास असर
फिच की रिपोर्ट के मुताबिक स्पांसर लेवल पर गवर्नेंस कमजोरी की स्थिति है जिसके चलते अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पोर्ट्स का एक्सपोजर बहुत रिस्क भरा है।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों पर कर्जों को लेकर रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने चिंता जताई है। फिच के मुताबिक अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) पर कर्ज बहुत रिस्क वाला है और इन्हें सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया तो यह फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी को झटका दे सकता है। फिच ने संक्रामक रिस्क के तौर पर कहा है यानी स्थिति बिगड़ने पर झटका सिर्फ इन्हीं दोनों कंपनियों को नहीं लगेगा। फिच की रिपोर्ट में इन्हें 'BBB-' रेटिंग दी गई है। फिच की इस रेटिंग का अदाणी के शेयरों पर फिलहाल खास असर नहीं दिख रहा है। अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में एक फीसदी से अधिक गिरावट है लेकिन अदाणी पोर्ट्स करीब 5 फीसदी चढ़ गया है।

क्या है फिच की रिपोर्ट में

फिच की रिपोर्ट के मुताबिक स्पांसर लेवल पर गवर्नेंस कमजोरी की स्थिति है जिसके चलते अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पोर्ट्स का एक्सपोजर बहुत रिस्क भरा है। हालांकि फिच का यह भी कहना है कि दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से अदाणी ग्रुप की रेटेड भारतीय कंपनियों का अधिकतर कर्ज विदेशों से लिया हुआ है और यह सिक्योर्ड है। फिच ने इन दोनों कंपनियों को बीबीबी- रेटिंग दी है और कहा कि अगर क्रेडिट क्वालिटी बेहतर करने वाले फैक्टर्स में सुधार होता है तो इस रेटिंग से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। फिच की रिपोर्ट के मुताबिक इसके क्रेडिट प्रोफाइल को फिलहाल नगदी और अतिरिक्त कर्ज की लिमिट से सपोर्ट मिल रहा है।

Adani group के लोन रिपेमेंट पर उठाया था सवाल, CFO ने कहा- 'भ्रामक रिपोर्ट, आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें'

Adani Group के शेयरों में मिला-जुला रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें