Get App

निफ्टी में बुल कॉल स्प्रेड रणनीति अपनाएं, शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव

सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी में शॉर्ट टर्म में उछाल देखने को मिल सकता है। 50500-50400 जोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं। शाह के पास इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 17 साल से ज्यादा का अनुभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 10:12 AM
निफ्टी में बुल कॉल स्प्रेड रणनीति अपनाएं, शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव
सुदीप का मानना ​​है कि निफ्टी ऑटो शॉर्ट टर्म में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि इसमें वीकली स्केल पर फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट देखने को मिला है

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह मौजूदा वीकली और डेली चार्ट फॉर्मेशनको देखते हुए बाजार पर बुलिश है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि यह स्टॉकपिकर का बाजार होगा इसलिए, इंट्राडे एक्शन पर बहुत ज्यादा ध्यान न दें। उन्होंने 24,900 स्ट्राइक कॉल को 122 रुपये पर खरीदकर और 25,050 स्ट्राइक कॉल को 60 रुपये पर बेचकर निफ्टी 50 में बुल कॉल स्प्रेड लगाने की सलाह दी है। हालांकि उनका मानना है कि शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में गिरावट जारी रहेगी।

एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च हेड शाह ने कहा, "बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और अशोक लीलैंड चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं।" शाह के पास इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 17 साल से ज्यादा का अनुभव है।

क्या आपको लगता है कि अगस्त सीरीज में निफ्टी 25,000 का आंकड़ा पार कर जाएगा? अगस्त के बारे में ऐतिहासिक डेटा क्या कह रहा है?

केंद्रीय बजट को लेकर बनी वोलैटिलिटी के बावजूद, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने लगातार आठवें सप्ताह अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा है। बजट के बाद, निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट निफ्टी के 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) स्तर के पास रुकी, जहां इंडेक्स ने बुलिश हैमर जैसा पैटर्न बनाया। इसके बाद, इंडेक्स ने अपनी तेजी फिर से शुरू कर दी। इसने सप्ताह का अंत ऑल टाइम हाई के करीब हुआ। निफ्टी ने लोअर शैडों के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई। सबसे खास बात यह है कि डे आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ) को 60 के स्तर के पास सपोर्ट मिला है और इसमें तेज उछाल देखा गया है, जो आरएसआई रेंज शिफ्ट थ्योरी के मुताबिक एक क्लासिक तेजी का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें