एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह मौजूदा वीकली और डेली चार्ट फॉर्मेशनको देखते हुए बाजार पर बुलिश है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि यह स्टॉकपिकर का बाजार होगा इसलिए, इंट्राडे एक्शन पर बहुत ज्यादा ध्यान न दें। उन्होंने 24,900 स्ट्राइक कॉल को 122 रुपये पर खरीदकर और 25,050 स्ट्राइक कॉल को 60 रुपये पर बेचकर निफ्टी 50 में बुल कॉल स्प्रेड लगाने की सलाह दी है। हालांकि उनका मानना है कि शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में गिरावट जारी रहेगी।
