FIIs buying Indian Stocks: जिस हिसाब से विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अभी भारतीय मार्केट में शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, अगर वह रुझान बना रहा तो यह महीने इस साल का अब तक का सबसे शानदार महीना हो सकता है। इस महीने अब तक FIIs ने 330 करोड़ डॉलर के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 87.3 करोड़ डॉलर ही थी। इस महीने जो पैसे उन्होंने भारतीय मार्केट में डाले हैं, NSDL के आंकड़ों के मुताबिक उसमें से 61.42 करोड़ डॉलर को आईपीओ में गया और बाकी 271 करोड़ डॉलर तो सेकंडरी मार्केट के जरिए निवेश हुआ।
