Get App

IPO का रुझान हो रहा फीका! FIIs ने सेकंडरी मार्केट में खरीदे धड़ाधड़ शेयर, इन सेक्टर पर अधिक रुझान

FIIs buying Indian Stocks: जिस हिसाब से विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अभी भारतीय मार्केट में शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, अगर वह रुझान बना रहा तो यह महीने इस साल का अब तक का सबसे शानदार महीना हो सकता है। इस महीने अब तक FIIs ने 330 करोड़ डॉलर के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 87.3 करोड़ डॉलर ही थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 5:13 PM
IPO का रुझान हो रहा फीका! FIIs ने सेकंडरी मार्केट में खरीदे धड़ाधड़ शेयर, इन सेक्टर पर अधिक रुझान
आईपीओ की धांसू लिस्टिंग के चलते आम निवेशकों का रुझान आईपीओ मार्केट की तरफ बढ़ा है और FIIs भी इसका फायदा उठा रहे हैं।

FIIs buying Indian Stocks: जिस हिसाब से विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अभी भारतीय मार्केट में शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, अगर वह रुझान बना रहा तो यह महीने इस साल का अब तक का सबसे शानदार महीना हो सकता है। इस महीने अब तक FIIs ने 330 करोड़ डॉलर के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 87.3 करोड़ डॉलर ही थी। इस महीने जो पैसे उन्होंने भारतीय मार्केट में डाले हैं, NSDL के आंकड़ों के मुताबिक उसमें से 61.42 करोड़ डॉलर को आईपीओ में गया और बाकी 271 करोड़ डॉलर तो सेकंडरी मार्केट के जरिए निवेश हुआ।

IPO का फीका हो रहा रुझान?

आईपीओ की धांसू लिस्टिंग के चलते आम निवेशकों का रुझान आईपीओ मार्केट की तरफ बढ़ा है और FIIs भी इसका फायदा उठा रहे हैं। हालांकि सितंबर महीने में 11,248 करोड़ रुपये के 10 आईपीओ की बजाय FII ने सेकंडरी मार्केट को वरीयता दी। इस साल 2024 में FIIs ने भारतीय मार्केट में 848 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे जिसमें से 720 करोड़ डॉलर तो आईपीओ में गए। वहीं मार्च, जून, जुलाई और सितंबर में सेकंडरी मार्केट में ही वे सेकंडरी मार्केट में नेट बायर्स रहे यानी बिक्री से अधिक खरीदारी की और इन महीनों में प्राइमरी मार्केट से अधिक उन्होंने सेकंडरी मार्केट में निवेश किया। सबसे अधिक खरीदारी मार्च में की। मार्च में FIIs ने सेकंडरी मार्केट में 352 करोड़ डॉलर, फिर जुलाई में 312 करोड़ डॉलर और जून में 292 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे।

सेकंडरी मार्केट में क्यों बढ़ी FIIs की दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें