Midcap Mantra: अदाणी ग्रीन की US में लगे आरोपों पर बड़ी सफाई आई है। इसके बाद अदाणी ग्रुप शेयरों में 10 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला। वहीं मिडकैप सेगमेंट में सेक्टर अनुसार नजर डालें तो पीएसयू गेनर्स में बीडीएल, ईआईएल, कोचीन शिपयार्ड और BEML शामिल रहे। ऑटो एंसीलरी स्टॉक्स में एक्साइड, ल्यूमैक्स ऑटोटेक, जीएनए एक्सल्स और अमारा राजा के शेयर शामिल रहे। इसके विपरीत ग्रैन्यूल्स इंडिया, आईपीसीए लैब्स, सुवेन फार्मा और पी एंड जी हेल्थ फार्मा सेक्टर में कमजोरी में कारोबार करते नजर आये। इसके अलावा ZF COMMERCIAL, PRESTIGE, GODREJ PROPERTIES और IPCA LAB के शेयर भी गिरावट में कारोबार करते हुए दिखे।