Credit Cards

Goldman Sachs की रिपोर्ट के बाद PNB हाउसिंग, एक्सिस बैंक और SBI में अच्छी तेजी, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

PNB Housing पर Goldman Sachs का कहना है कि कंपनी के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। इसके चलते आगे कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी को मजबूत लोन ग्रोथ और बेहतर मुनाफे से फायदा होगा। ब्रोकरेज में इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1184 रुपए का लक्ष्य दिया है

अपडेटेड Apr 08, 2025 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
SBI के शेयर NSE पर 20.85 रुपए यानी 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 768 रुपए के आसपास दिख रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 772.40 रुपए और दिन का लो 758.15 रुपए है

Goldman Sachs की रिपोर्ट के बाद PNB हाउसिंग, एक्सिस बैंक और SBI में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से PNB HOUSING ने 5 फीसदी की छलांग लगाई है। PNB हाउसिंग शेयर वायदा के टॉप गेनरों में शामिल है। GOLDMAN SACHS ने इस स्टॉक में मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी ऊपर के लक्ष्य दिए है। ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी के लोन और मुनाफे में आगे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। आइए Goldman Sachs की इस रिपोर्ट पर डालते हैं एक नजर।

PNB Housing पर Goldman Sachs का कहना है कि कंपनी के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। इसके चलते आगे कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी को मजबूत लोन ग्रोथ और बेहतर मुनाफे से फायदा होगा। ब्रोकरेज में इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1184 रुपए का लक्ष्य दिया है।

AXIS BANK को BUY रेटिंग देते हुए Goldman Sachs ने 1228 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के मुनाफे और ग्रोथ में अच्छी रिकवरी संभव है। बैंक को सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ने का फायदा मिलेगा। बेहतर लिक्विडिटी से लोन ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।


SBI पर Goldman Sachs ने अपनी रेटिंग SELL से अपग्रेड करके न्यूट्रल कर दी है। शेयर का लक्ष्य 823 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक का रिस्क-रिवॉर्ड संतुलित नजर आ रहा है।

इन स्टॉक्स की चाल पर नजर डालें तो PNB Housing 42.45 रुपए यानी 4.60 फीसदी की बढ़त के साथ 966 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 979 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 2,295,142 शेयर के आसपास दिख रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 25,117 करोड़ रुपए है।

AXIS BANK की बात करें तो ये स्टॉक 29.15 रुपए यानी 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1077 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,083.65 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 3,503,699 शेयर के आसपास और मार्केटकैप 333,880 करोड़ रुपए है।

LPG के दाम बढ़ने और सस्ते क्रूड से HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में रौनक, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

SBI के शेयर NSE पर 20.85 रुपए यानी 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 768 रुपए के आसपास दिख रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 772.40 रुपए और दिन का लो 758.15 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 680 रुपए और 52 वीक हाई 912 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,064,820 शेयर के आसपास है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 0.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 4.77 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 3.45 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।