Del Monte Foods Acquisition: सनड्रॉप और ACT II ब्रांड की ओनर एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods), डेल मोंटे फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने जा रही है। डेल मोंटे फूड्स, भारती एंटरप्राइजेज और डेल मोंटे पैसिफिक का जॉइंट वेंचर है। इस सौदे की वैल्यू 1,300 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह अधिग्रहण एक प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट होगा। डील के तहत एग्रो टेक फूड्स, डेल मोंटे फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों- भारती एंटरप्राइजेज और डेल मोंटे पैसिफिक को उनके ओनरशिप स्टेक के लिए 975.5 रुपये प्रति शेयर पर 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी।
इस तरह एग्रो टेक फूड्स बिना किसी कैश आउटले के डेल मोंटे फूड्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेगी। इसके बाद डेल मोंटे फूड्स, एग्रो टेक फूड्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। एग्रो टेक फूड्स में प्राइवेट इक्विटी फर्म समारा कैपिटल का पैसा लगा हुआ है। एग्रो टेक फूड्स, सनड्रॉप और एक्ट II जैसे ब्रांड के लिए मशहूर है।
भारती एंटरप्राइजेज का एग्जिट तय
इस अधिग्रहण से भारती एंटरप्राइजेज का डेल मोंटे फूड्स से बाहर निकलना तय है। यह वेंचर भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट में कड़े कॉम्पिटीशन का सामना कर रहा है। भारती एंटरप्राइजेज, फूड को एक नॉन-कोर सेगमेंट मानते हुए एयरटेल के तहत अपने प्राइमरी टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड कारोबारों पर फोकस कर रही है। भारती एंटरप्राइजेज की फूड सेक्टर में जर्नी 2004 में फील्डफ्रेश फूड्स के साथ शुरू हुई थी। यह ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म ई.एल. रोथ्सचाइल्ड के साथ एक जॉइंट वेंचर था, जो शुरू में ताजे फलों और सब्जियों के उत्पादन और निर्यात पर फोकस्ड था।
2007 में सिंगापुर स्थित डेल मोंटे पैसिफिक लिमिटेड ने 2.08 करोड़ डॉलर में फील्डफ्रेश में 40.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। इसके बाद वेंचर को प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स की ओर शिफ्ट कर दिया गया और फ्रूट जूस, केचप, ऑलिव ऑयल, पास्ता, मेयोनेज और डिब्बाबंद फलों जैसे प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में पेश किया गया। 2021 में कंपनी ने डेल मोंटे फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में रीब्रांडिंग की।
इस खरीद से एग्रो टेक फूड्स कैसे उठाएगी फायदा
इस अधिग्रहण से एग्रो टेक फूड्स का लक्ष्य डेल मोंटे की एस्टेबिलिश्ड प्रोडक्ट लाइन का फायदा उठाना है, ताकि रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों तरह के ग्राहकों को सेवा दी जा सके। इनमें क्विक सर्विस वाले रेस्टोरेंट और एयरलाइंस शामिल हैं। सौदे पर अभी शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलने के बाद डील के 9 महीने के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। एग्रो टेक फूड्स के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर "सनड्रॉप ब्रांड्स लिमिटेड" करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
14 नवंबर को एग्रो टेक फूड्स के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 969.05 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 2,300 करोड़ रुपये है। 6 महीने में शेयर ने 35 प्रतिशत की मजबूती देखी है।