Get App

Air India Crash: बोइंग और GE एयरोस्पेस के शेयरों में भारी गिरावट, 5% तक टूटा भाव, एक्सपर्ट्स ने बताई ये बड़ी वजह

Boeing, GE Aerospace Shares: एयर इंडिया के 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के गुरुवार को क्रैश होने के बाद आज 13 जून को विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग (Boeing) के शेयरों में भारी गिरावट आई। बोइंग के कई विमानों के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) के शेयर भी लुढ़क गए। एयर इंडिया का विमान गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही क्रैश हो गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 1:22 PM
Air India Crash: बोइंग और GE एयरोस्पेस के शेयरों में भारी गिरावट, 5% तक टूटा भाव, एक्सपर्ट्स ने बताई ये बड़ी वजह
Boeing, GE Aerospace Shares: बोइंग के शेयर करीब 5% टूटकर 203.75 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए

Boeing, GE Aerospace Shares: एयर इंडिया के 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के गुरुवार को क्रैश होने के बाद आज 13 जून को विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग (Boeing) के शेयरों में भारी गिरावट आई। बोइंग के कई विमानों के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी जीई एयरोस्पेस (GE Aerospace) के शेयर भी लुढ़क गए। एयर इंडिया का लंदन जा रहा 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में कुल 265 लोगों की मौत पुष्टि हुई हैं, जिसमें 24 गैर यात्री भी शामिल हैं जो इस हादसे के चपेट में आ गए।

बोइंग के शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 5% टूटकर 203.75 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। वहीं, GE एयरोस्पेस के शेयरों में भी 2% से ज्यादा गिरावट आई और ये 239.99 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए।

हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई एनालिस्ट्स का मानना है कि GE एयरोस्पेस के GEnx-1B इंजन में संभावित खराबी इस दुर्घटना का एक कारण हो सकती है। बर्नस्टीन के एनालिस्ट डगलस हार्नेड ने कहा कि टेकऑफ के बाद विमान की धीमी चढ़ाई और फिर अचानक तेज गिरावट इसके इंजन पॉवर लॉस की ओर इशारा करती है। यह GE एयरोस्पेस के शेयरों में गिरावट का एक कारण हो सकता है।

वहीं, मॉर्गन स्टेनली की एनालिस्ट क्रिस्टीन लीवैग का कहना है कि 787 एयरक्राफ्ट के लंबे सेफ्टी रिकॉर्ड को देखते हुए बोइंग के शेयरों में आई गिरावट कुछ ज्यादा ही है। इसके 737 मैक्स विमानों के प्रोडक्शन रेट्स में सुधार देखा जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें