एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड ने MSME सेक्टर में को-लेंडिंग के लिए MAS फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी की है। इस खबर के बीच बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 111.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 476.89 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 134.70 रुपये और 52-वीक लो 93.05 रुपये है।
