Get App

Alkem Laboratories के प्रमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी, KKR, ब्लैकस्टोन से चल रही है बातचीत

सूत्रों ने कहा कि Alkem Laboratories में कंट्रोलिंग स्टेक की बिक्री प्रमोटरों को मिलने वाले वैल्यूएशन पर निर्भर करेगी और अगर वैल्यूएशन आकर्षक ना हो, तो वे हिस्सेदारी बिक्री से पीछे हट सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के कुछ सदस्य कंपनी में अपना इनवेस्टमेंट बरकरार रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:07 PM
Alkem Laboratories के प्रमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी, KKR, ब्लैकस्टोन से चल रही है बातचीत
एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड के प्रमोटर सिंह फैमिली कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है

एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories) के प्रमोटर सिंह फैमिली कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। कंपनी इसके लिए प्राइवेट इक्विटी फर्मों से बातचीत कर रही है। इस मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओनर्स कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक बेचने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 12 सितंबर को करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6333.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,728 करोड़ रुपये है।

KKR, ब्लैकस्टोन और EQT से चल रही है बातचीत

सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि प्रमोटर भारत की पांचवीं सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के लिए खरीदारों की तलाश के लिए इनवेस्टमेंट बैंक नोमुरा के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी और उसके बैंकर ने KKR, ब्लैकस्टोन और EQT जैसी प्राइवेट इक्विटी फर्मों से संपर्क किया है, ताकि लिस्टेड कंपनी में हिस्सेदारी, संभवतः कंट्रोलिंग स्टेक हासिल करने में उनकी दिलचस्पी का पता लगाया जा सके।

सूत्रों ने कहा कि कंट्रोलिंग स्टेक की बिक्री प्रमोटरों को मिलने वाले वैल्यूएशन पर निर्भर करेगी और अगर वैल्यूएशन आकर्षक ना हो, तो वे हिस्सेदारी बिक्री से पीछे हट सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के कुछ सदस्य कंपनी में अपना इनवेस्टमेंट बरकरार रख सकते हैं। एल्केम लैबोरेटरीज और ब्लैकस्टोन के प्रवक्ताओं को भेजे गए ईमेल का स्टोरी पब्लिश होने तक कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, KKR और EQT ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें