एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories) के प्रमोटर सिंह फैमिली कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। कंपनी इसके लिए प्राइवेट इक्विटी फर्मों से बातचीत कर रही है। इस मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओनर्स कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक बेचने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 12 सितंबर को करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6333.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,728 करोड़ रुपये है।