Get App

Alkem Laboratories के शेयरों में गिरावट, प्रमोटर ने ही बेच दी ₹825 करोड़ की हिस्सेदारी

Alkem Laboratories shares: अल्केम लैबोरेटरीज के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 1.4% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया है। माना जा रहा है कि यह हिस्सेदारी प्रमोटर ग्रुप की सदस्य जयंती सिन्हा ने बेची है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:54 AM
Alkem Laboratories के शेयरों में गिरावट, प्रमोटर ने ही बेच दी ₹825 करोड़ की हिस्सेदारी
Alkem Laboratories shares: अल्केम लैबोरेटरीज की शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 55.1% है

Alkem Laboratories shares: अल्केम लैबोरेटरीज के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 1.4% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया है। माना जा रहा है कि यह हिस्सेदारी प्रमोटर ग्रुप की सदस्य जयंती सिन्हा ने बेची है। मार्च 2025 तक की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के मुताबिक, जयंती सिन्हा के पास अल्केम लैबोरेटरीज में 2.46% हिस्सेदारी थी। इस ब्लॉक डील से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि जयंती सिन्हा अपनी करीब 1.42% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही हैं।

यह सौदा लगभग 825 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जो कि 4,850 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुआ। यह कीमत कंपनी के आखिरी ट्रेडिंग प्राइस से लगभग 3% कम है।

बुधवार सुबह 10.40 बजे के करीब, Alkem Labs के शेयर NSE पर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 4,909 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

प्रमोटर होल्डिंग में भारी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें