भारतीय इक्विटी मार्केट 27 जनवरी से पूरी तरह से T+1 सेटलमेंट के नाम के छोटे ट्रेडिंग साइकिल पर शिफ्ट हो जाएगा। ऐसा होने से बायर्स और सेलर्स को ट्रेड खत्म होने के एक दिन बाद ही उनके अकाउंट में शेयर और पैसे मिल जाएंगे। T+1 सेटलमेंट सिस्टम से निवेशकों को फंड और शेयरों की तेजी से रोलिंग करके ज्यादा ट्रेडिंग करने का विकल्प मिलेगा। बतातें चलें कि सेटलमेंट साइकिल को तब पूरा हुआ माना जाता है। जब खरीदार को उसको शेयर मिल जाते हैं और शेयर बेचने वाले को उसको पैसे मिल जाते हैं। अभी भारत में सेटलमेंट की प्रक्रिया T+2 रोलिंग सेटलमेंट के सिद्धांत पर आधारित है।