Get App

Amara Raja Shares: Q2 नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, निवेश का मौका या बेच दें शेयर?

Amara Raja Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर अमारा राजा के शेयरों की आज भयंकर पिटाई हुई। बिकवाली के दबाव में यह करीब 5 फीसदी टूट गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही बढ़ा है लेकिन फिर भी यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसी ने शेयरों को झटका दे दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा का इस पर भरोसा बना हुआ है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:00 PM
Amara Raja Shares: Q2 नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, निवेश का मौका या बेच दें शेयर?
नुवामा के एनालिस्ट्स के मुताबिक ऑटो और इंडस्ट्रियल बैट्रीज से अमारा राजा के कोर बिजनेस के रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा और वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) और EBITDA भी 10 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकता है।

Amara Raja Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर अमारा राजा के शेयरों की आज भयंकर पिटाई हुई। बिकवाली के दबाव में यह करीब 5 फीसदी टूट गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही बढ़ा है लेकिन फिर भी यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसी ने शेयरों को झटका दे दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा का इस पर भरोसा बना हुआ है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। आज BSE पर यह 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1320.10 रुपये (Amara Raja Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.6 फीसदी फिसलकर 1311.00 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 6 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 622 रुपये पर था और 26 जून 2024 को यह एक साल के हाई 1774.90 रुपये पर था।

कैसी रही Amara Raja की सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में अमारा राजा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.3 फीसदी उछलकर 240.7 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 11.6 फीसदी बढ़कर 3,135.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो EBITDA भी 7.5 बढ़कर 440.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA मार्जिन 14.6 फीसदी से फिसलकर 14.1% पर आ गया।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें