Amara Raja Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर अमारा राजा के शेयरों की आज भयंकर पिटाई हुई। बिकवाली के दबाव में यह करीब 5 फीसदी टूट गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही बढ़ा है लेकिन फिर भी यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसी ने शेयरों को झटका दे दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा का इस पर भरोसा बना हुआ है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। आज BSE पर यह 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1320.10 रुपये (Amara Raja Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.6 फीसदी फिसलकर 1311.00 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 6 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 622 रुपये पर था और 26 जून 2024 को यह एक साल के हाई 1774.90 रुपये पर था।
