Amber Enterprises Stock Price: हाउसहोल्ड अप्लायंसेज कंपनी एंबर एंटरप्राइजेज इंडिया का शेयर आगे 28 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकेरज फर्म आनंद राठी के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 10050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर शेयर के बंद भाव 7868.60 रुपये से 27.7 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज ने अपनी कॉल जारी की।
