Get App

Amber Enterprises के शेयर में 28% तक चढ़ने का दम! ब्रोकरेज आनंद राठी को उम्मीद, क्या दी रेटिंग

Amber Enterprises India Share Price: अंबर एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 26600 करोड़ रुपये और फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,466.75 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 39.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 12:52 PM
Amber Enterprises के शेयर में 28% तक चढ़ने का दम! ब्रोकरेज आनंद राठी को उम्मीद, क्या दी रेटिंग
एक सप्ताह में Amber Enterprises के शेयर की कीमत 8 प्रतिशत मजबूत हुई है।

Amber Enterprises Stock Price: हाउसहोल्ड अप्लायंसेज कंपनी एंबर एंटरप्राइजेज इंडिया का शेयर आगे 28 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकेरज फर्म आनंद राठी के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 10050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर शेयर के बंद भाव 7868.60 रुपये से 27.7 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज ने अपनी कॉल जारी की।

कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,466.75 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 68.09 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 20.10 करोड़ रुपये दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान रेवेन्यू 6,743.97 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 135.32 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 40 करोड़ रुपये रही। कंपनी की सालाना आम बैठक 11 अगस्त को होने वाली है।

ब्रोकरेज के तर्क

ब्रोकरेज का कहना है कि Amber Enterprises का सभी मोर्चों पर प्रदर्शन मजबूत रहा। ब्रांड्स की तुलना में RAC की तेज ग्रोथ आउटसोर्सिंग की ओर लगातार शिफ्ट का संकेत देती है। हालांकि उच्च चैनल इनवेंट्री निकट भविष्य में रफ्तार को कम कर सकती है। फंड जुटाए जा सकने या इलेक्ट्रॉनिक्स में आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री से एंबर एंटरप्राइजेज वित्त वर्ष 2027 तक कर्ज से मुक्त हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें