Get App

Amber Enterprises share: 8 दिन में 26% की मजबूत रैली, इस खबर के बीच जमकर हो रही खरीदारी

Amber Enterprises share: टेक्निकल्स की बात करें तो एम्बर एंटरप्राइजेज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 74.4 पर है, जो दिखाता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। एम्बर एंटरप्राइजेज के स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान एवरेज वोलैटिलिटी को दिखाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 4:44 PM
Amber Enterprises share: 8 दिन में 26% की मजबूत रैली, इस खबर के बीच जमकर हो रही खरीदारी
एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 24 दिसंबर को 5.25 फीसदी की तेजी देखी गई।

Amber Enterprises share: एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 24 दिसंबर को 5.25 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7253.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 8 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी से अधिक की शानदार रैली आई है। दरअसल, कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन को अलग करने का ऐलान किया है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24,532 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7,498.95 रुपये और 52-वीक लो 2,991.20 रुपये है।

IPO ला सकती है कंपनी

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीमर्जर पूरा होने के बाद एम्बर एंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन का आईपीओ ला सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन के डीमर्जर और आईपीओ के लिए बैंकर नियुक्त किए गए हैं।

टेक्निकल्स की बात करें तो एम्बर एंटरप्राइजेज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 74.4 पर है, जो दिखाता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। एम्बर एंटरप्राइजेज के स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान एवरेज वोलैटिलिटी को दिखाता है। कंपनी के शेयर 5 डे, 20 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें