Ambuja Cements Block Deals: 23 अगस्त को कई ब्लॉक डील्स में अंबुजा सीमेंट्स में कुल 4,251 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री हुई। कहा जा रहा है कि प्रमोटर समूह की इकाई होल्डरइंड इनवेस्टमेंट्स ने यह बिक्री की है। एक दिन पहले खबर आई थी कि अदाणी समूह के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स में अपनी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। बिक्री के तहत करीब 7 करोड़ शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये में बेचे जाने की बात सामने आई थी।