Get App

Ambuja Cements में बिके ₹4251 करोड़ के शेयर, प्रमोटर अदाणी फैमिली के सेलर होने के कयास; स्टॉक फ्लैट लेवल पर बंद

Ambuja Cements Share Price: अंबुजा सीमेंट्स का मालिकाना हक अदाणी समूह के पास है। समूह के पास समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में 125 अरब डॉलर मूल्य के शेयर हैं। हिस्सेदारी में एडजस्टमेंट नियमित आधार पर किया जाता है। इसका मकसद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को रिक्वायर्ड लेवल पर रखना है। प्रमोटर समूह के पास अंबुजा सीमेंट्स में सामूहिक रूप से 70.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 4:12 PM
Ambuja Cements में बिके ₹4251 करोड़ के शेयर, प्रमोटर अदाणी फैमिली के सेलर होने के कयास; स्टॉक फ्लैट लेवल पर बंद
23 अगस्त को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तेजी है।

Ambuja Cements Block Deals: 23 अगस्त को कई ब्लॉक डील्स में अंबुजा सीमेंट्स में कुल 4,251 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री हुई। कहा जा रहा है कि प्रमोटर समूह की इकाई होल्डरइंड इनवेस्टमेंट्स ने यह बिक्री की है। एक दिन पहले खबर आई थी कि अदाणी समूह के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स में अपनी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। बिक्री के तहत करीब 7 करोड़ शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये में बेचे जाने की बात सामने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट्स में 2.76 प्रतिशत हिस्सेदारी या लगभग 6.8 करोड़ शेयरों को 625.5 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचा गया है। ब्लॉक डील के कारण आगे किसी भी हिस्सेदारी की बिक्री पर 60 दिन का लॉक इन पीरियड लागू होगा। यह बिक्री, हिस्सेदारी में नियमित आधार पर होने वाले एडजस्टमेंट का हिस्सा है ताकि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी रिक्वायर्ड लेवल पर रह सके।

Ambuja Cements शेयर फ्लैट लेवल पर

23 अगस्त को अंबुजा सीमेंट्स शेयर फ्लैट लेवल पर है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 654 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत मजबूत होकर 659.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग फ्लैट रहकर हरे निशान में 633.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रमोटर समूह के पास अंबुजा सीमेंट्स में सामूहिक रूप से 70.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें होल्डरइंड इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड की हिस्सेदारी 50.90 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें