Get App

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी के बीच दिग्गजों ने Divis Lab, जुबिलेंट फूड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, सिनजीन में कराई ट्रेडिंग

Divis Lab के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 6100 के स्ट्राइक वाली कॉल 198 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 350-500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 120 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 11:39 AM
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी के बीच दिग्गजों ने Divis Lab, जुबिलेंट फूड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, सिनजीन में कराई ट्रेडिंग
Syngene पर Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 918 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से डेढ़ सौ प्वाइंट से ज्यादा रिकवर हुआ। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में आया। इंफोसिस, HDFC बैंक, विप्रो और टेक महिंद्रा ने बाजार में जोश भरा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने डिवीज लैब पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने जुबिलेंट फूड पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजी पर दांव लगाया। जबकि मयूरेश जोशी ने सिंजीन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Divis Lab

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Divis Lab स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 6100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 350-500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 120 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Jubilant Food

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Jubilant Food पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Jubilant Food में 603 रुपये के स्तर पर खरादारी करें। इसमें फ्यूचर में 620-625 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 590 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें