कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से डेढ़ सौ प्वाइंट से ज्यादा रिकवर हुआ। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में आया। इंफोसिस, HDFC बैंक, विप्रो और टेक महिंद्रा ने बाजार में जोश भरा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने डिवीज लैब पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने जुबिलेंट फूड पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजी पर दांव लगाया। जबकि मयूरेश जोशी ने सिंजीन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
