Get App

आइसक्रीम विज्ञापन पर भिड़े अमूल और एचयूएल

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आइसक्रीम ब्रांड के बीच तनातनी भी बढ़ने लगी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2017 पर 8:01 AM
आइसक्रीम विज्ञापन पर भिड़े अमूल और एचयूएल

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आइसक्रीम ब्रांड के बीच तनातनी भी बढ़ने लगी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और वाडीलाल ग्रुप ने एक टीवी विज्ञापन को लेकर अमूल पर मुकदमा दायर किया है। एचयूएल क्वालिटी वॉल्स के नाम से आइसक्रीम बेचती है। कंपनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दायर कर अमूल के नए टीवी विज्ञापन को भ्रामक बताया है।

एचयूएल ने अमूल के इस विज्ञापन को तुरंत हटाने की मांग की है। दूसरी ओर अमूल ब्रांड की मालिक जीसीएमएमएफ ने इस विज्ञापन को आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट्स के बीच अंतर समझाने वाला बताया है। विज्ञापन में बताया गया है कि अमूल आइसक्रीम असली दूध से बनते हैं जबकि फ्रोजन डेजर्ट्स वेजिटेबल ऑयल से बनते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें