Anand Tandon Big Bold Stocks:बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा कि अभी भी बाजार में अभी भी संभलकर चलने की जरुरत है क्योंकि अभी भी बाजार अनुमान लगाकर चल रहा है कि इस साल भी ग्रोथ सिंगल डिजिट में आ सकती है और अगले साल निफ्टी के लिए 1200 के आसपास EPS अनुमान लगाया जा रहा है। निफ्टी का वैल्यूएशन 20 के PE मल्टीपल पर है। उन्होंने आगे कहा कि यूएस का बाजार भी टॉकिस लग रहा है। अगर यूएस बाजार में थोड़ी गिरावट आई तो उसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखेगा। लिहाजा बाजार में अभी थोड़ा संभलकर चलना ही बेहतर होगा। हालांकि निफ्टी का वैल्यूएशन सस्ता नहीं है लेकिन ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर में खरीदारी कर सकते है।
