आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन कुछ ब्रोकरेजेज के यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यूजर्स ने अपनी परेशानियों का खुलासा X (पूर्व नाम Twitter) पर किया। जानकारी के मुताबिक जब यूजर्स ने आज अपने ऑर्डर प्लेस करने की कोशिश की तो ऐसा हो नहीं पाया। ट्विटर पर एंजेल वन, 5पैसा, आईआईएफएल सिक्योरिटीज के यूजर्स परेशान दिखे। उनकी शिकायत है कि ऐप पर ऑर्डर प्लेस करने के दौरान उन्हें तकनीकी खामियां झेलनी पड़ी। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपने क्लाइंट्स को जो वजह बताई है, उसके मुताबिक एंटीवायरस में खामियों के चलते ही यह दिक्कत आई है और यह समस्या दुनिया भर में हो रही है जो भी इस एंटीवायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं।