एंजल वन (Angel One) के शेयरों में आज 9 सितंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। इन तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी टूट चुके हैं। कंपनी के शेयरों में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2396.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 21605 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयरों ने 9 जनवरी 2024 को 3900.35 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया था। हालांकि, अब यह अपने हाई से करीब 40 फीसदी डाउन है।