Get App

Angel One Share: एक ही दिन में करीब 5% चढ़कर 3% से ज्यादा टूटा शेयर, क्या है इस हलचल की वजह?

Angel One ने दिसंबर 2024 और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने परफॉर्मेंस अपडेट जारी किया है। इसने क्लाइंट बेस, एवरेज क्लाइंट फंडिंग और यूनिक म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) रजिस्ट्रेशन में सालाना बढ़ोतरी और ट्रेडिंग एक्टिविटी और ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में गिरावट दर्ज की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 6:32 PM
Angel One Share: एक ही दिन में करीब 5% चढ़कर 3% से ज्यादा टूटा शेयर, क्या है इस हलचल की वजह?
Angel One के शेयरों में आज 6 जनवरी को 4.58 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Angel One share: फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 6 जनवरी को 4.58 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, बाजार में भारी बिकवाली के बीच यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। यह स्टॉक BSE पर 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 2754.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर 2024 में क्लाइंट बेस में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 2.95 करोड़ हो गई। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 24,860 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3900.35 रुपये और 52-वीक लो 2027.25 रुपये है।

कैसा रहा Angel One का प्रदर्शन?

एंजेल वन ने दिसंबर 2024 और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने परफॉर्मेंस अपडेट जारी किया है। इसने क्लाइंट बेस, एवरेज क्लाइंट फंडिंग और यूनिक म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) रजिस्ट्रेशन में सालाना बढ़ोतरी और ट्रेडिंग एक्टिविटी और ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में गिरावट दर्ज की।

दिसंबर 2024 में कंपनी के क्लाइंट बेस में मासिक आधार पर 2.6 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, कंपनी का ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में 25.9 फीसदी घटकर दिसंबर 2024 में 7.8 लाख रह गया, जबकि मासिक आधार पर इसमें 29.3% की मजबूत वृद्धि हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें