Shubman Gill: भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। फरवरी से लेकर अब तक गिल हर सीरीज का हिस्सा रहे हैं, फिर चाहे वो बाइलेटरल हो या फिर मल्टीनेशनल। 26 साल के गिल इस साल अब तक 31 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इसके अलावा आईपीएल में भी 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। लगातार खेलते रहने के बावजूद उनके वर्कलोड को लेकर किसी तरह की चिंता देखने को नहीं मिली है। शुभमन गिल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले गिल ने वर्कलोड पर खुलकर बात की है।
