Get App

Shubman Gill: लगातार क्रिकेट खेलने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय कप्तान ने वर्कलोड पर कही ये बात

Shubman Gill: शुभमन गिल ने 2025 में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी से सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। फरवरी से हर सीरीज में हिस्सा लेते हुए वे 31 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और आईपीएल के 15 टी20 खेल चुके हैं। लगातार खेल के बावजूद उनके वर्कलोड पर कोई चिंता नहीं दिखी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले गिल ने वर्कलोड पर खुलकर बात की है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:13 PM
Shubman Gill: लगातार क्रिकेट खेलने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय कप्तान ने वर्कलोड पर कही ये बात
शुभमन गिल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे

Shubman Gill: भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। फरवरी से लेकर अब तक गिल हर सीरीज का हिस्सा रहे हैं, फिर चाहे वो बाइलेटरल हो या फिर मल्टीनेशनल। 26 साल के गिल इस साल अब तक 31 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इसके अलावा आईपीएल में भी 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। लगातार खेलते रहने के बावजूद उनके वर्कलोड को लेकर किसी तरह की चिंता देखने को नहीं मिली है। शुभमन गिल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले गिल ने वर्कलोड पर खुलकर बात की है।

शुभमन गिल ने कहा हर मैच और सीरीज के हिसाब से खुद को तैयार करना आसान नहीं होता, पर वे अपनी तैयारी और मानसिक मजबूती के दम पर इस बदलाव को संभालने की कोशिश करते हैं।

वर्कलोड पर गिल ने क्या कहा

कोलकाता में भारत–दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट से एक दिन पहले गिल ने कहा, "मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए बैलेंस कैसे बनाए रखा जाए। एशिया कप के बाद से मेरा शेड्यूल काफी बीजी रहा है, लगातार मैच खेलना और बार-बार फॉर्मेट बदलना। मैं अभी भी यह सीख रहा हूं कि प्रदर्शन और निरंतरता के मामले में मेरे लिए क्या सबसे बेहतर तरीके से काम करता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें