IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं दोनों ही टीमें इस मुकाबले को लेकर कड़ी तैयारी कर रही है। वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी पर अपना रिएक्शन दिया है। कप्तान शुभमन गिल ने माना कि मोहम्मद शमी टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन इस सीरीज में भारत को उनके बिना खेलना पड़ेगा।
बता दें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। शमी ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में खेला था। इसके बाद उन्होंने वनडे में आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में और टी20 मैच 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
शमी को लेकर शुभमन ने क्या कहा
शुभमन गिल ने कहा, "मोहम्मद शमी भाई जैसी क्वालिटी के ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं। लेकिन जब आप आकाशदीप और प्रसिद्ध जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हैं और सिराज व बुमराह ने हमारे लिए जो शानदार काम किया है। उसे ध्यान में रखते हैं, तो ये एक मुश्किल फैसला बन जाता है।" शुभमन ने आगे कहा, "शमी भाई जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रहना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमें आगे की योजना पर भी ध्यान देना पड़ता है। फिटनेस और सेलेक्शन से जुड़े मामलों पर सेलेक्टर्स ही सबसे स्पष्ट जवाब दे सकते हैं, क्योंकि वे इस स्थिति को बेहतर समझते हैं।"
शुभमन गिल ने टीम में मौजूद रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडरों की मजबूत मौजूदगी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "हम वाकई खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास इतने बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इन सभी ऑलराउंडरों का बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन भारतीय परिस्थितियों में शानदार रहा है। एक कप्तान के तौर पर यह तय करना आसान नहीं होता कि किसे बाहर बैठाया जाए, लेकिन ये भी एक तरह की अच्छी समस्या है। ऐसे ऑप्शन मिलने से आने वाला टेस्ट मैच और ज्यादा दिलचस्प हो जाता है।"
साउथ अफ्रीका की स्ट्रेंथ पर क्यों कहा
शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका की स्ट्रेंथ का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही टीम है जिसने पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने पाकिस्तान में सीरीज ड्रॉ की है और वे मौजूदा टेस्ट विश्व चैंपियन हैं। एशियाई परिस्थितियों में अच्छा खेलने वाली टीमों का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।