Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी कर ली है। इसे लेकर कंपनी लिववेल (LivWell) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाएगी। ब्रोकरेज फर्म ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खुलासे पर पहले तो शेयर उछल पड़े। हालांकि फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह 0.94% की गिरावट के साथ ₹2797.70 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.91% की बढ़त के साथ ₹2849.95 के हाई तक पहुंचा था तो इस लेवल से मुनाफावसूली के चलते 2.25% टूटकर ₹2785.80 तक आ गया था।
