Get App

एक और कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री, आपके पोर्टफोलियो में है शेयर?

Stock Market News: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। इसे लेकर दिग्गज फिनटेक कंपनी ने ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए बात भी कर ली है। इस खुलासे का घरेलू मार्केट में लिस्टेड फिनटेक कंपनी के शेयरों की चाल पर मिला-जुला असर दिख रहा है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:52 PM
एक और कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री, आपके पोर्टफोलियो में है शेयर?
Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी कर ली है। इसे लेकर कंपनी लिववेल (LivWell) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाएगी।

Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी कर ली है। इसे लेकर कंपनी लिववेल (LivWell) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाएगी। ब्रोकरेज फर्म ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खुलासे पर पहले तो शेयर उछल पड़े। हालांकि फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह 0.94% की गिरावट के साथ ₹2797.70 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.91% की बढ़त के साथ ₹2849.95 के हाई तक पहुंचा था तो इस लेवल से मुनाफावसूली के चलते 2.25% टूटकर ₹2785.80 तक आ गया था।

Angel One का क्या है प्लान?

एंजेल वन डिजिटल-फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शुरू करने के लिए लिववेल के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाएगी। हालांकि इसे नियामकीय मंजूरी लेनी होगी। लिववेल लाइफस्टाइल और वेलनेस-फोकस्ड इंश्योरेटक प्लेटफॉर्म है। अब एंजेल वन इसके साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाएगी जो देश का पहला फिनटेक पार्टनर्ड लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस होगा। इस ज्वाइंट वेंचर में ₹400 करोड़ निवेश होंगे जिसमें से एंजेल वन 26% हिस्सा यानी ₹104 करोड़ देगी और बाकी 74% यानी ₹296 करोड़ लिववेल देगी। इस ज्वाइंट वेंचर के चेयरपर्सन प्रूडेंशियल एशिया के पूर्व रीजनल सीईओ विल्प ब्लैकबर्न और सीईओ एविवा वियतनाम क पूर्व डिप्टी सीईओ निखिल वर्मा होंगे। एंजेल वन के लिए यह ज्वाइंट वेंचर रेवेन्यू के नए रास्ते खोलेगी। इसके अलावा यह इन-हाउस इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के जरिए एंजेल वन के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करेगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें