अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस ग्रुप ने बुधवार 2 अक्टूबर को भूटान में कदम रखने का ऐलान किया। ग्रुप ने कहा कि वह इस हिमालयी देश में 1,270 मेगावाट की सोलर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजनाएं लगाने की योजना बना रहा है। इस योजना के तहत रिलायंस ग्रुप ने भूटान की रॉयल सरकार के वाणिज्यिक और निवेश शाखा, ड्रुक होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। यह साझेदारी भूटान में ग्रीन एनर्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है, जिसमें मुख्य फोकस सोलर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजनाओं पर रहेगा। साथ ही इनोवोटिव ग्रीन टेक्नोलॉजी को भी बढ़ा दिया जाएगा।