Gensol Engineering: संकटों से जूझ रही कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने 12 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी को लेकर SEBI की सख्त कार्रवाई के बीच यह फैसला सामने आया है। अनमोल सिंह जग्गी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं 12 मई 2025 को काम के घंटे समाप्त होने के साथ, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा मैं 15 अप्रैल 2025 को SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार दे रहा हूं। मैं कंपनी के बोर्ड, मैनेजमेंट और सभी कर्मचारियों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”