Get App

जेनसोल इंजनीयरिंग के MD अनमोल सिंह जग्गी ने दिया इस्तीफा, शेयर में 22वें दिन लगा लोअर सर्किट

Gensol Engineering: अनमोल सिंह जग्गी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं 12 मई 2025 को काम के घंटे समाप्त होने के साथ, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा मैं 15 अप्रैल 2025 को SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार दे रहा हूं। मैं कंपनी के बोर्ड, मैनेजमेंट और सभी कर्मचारियों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 12, 2025 पर 6:26 PM
जेनसोल इंजनीयरिंग के MD अनमोल सिंह जग्गी ने दिया इस्तीफा, शेयर में 22वें दिन लगा लोअर सर्किट
Gensol Engineering: पुनीत सिंह जग्गी ने भी कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है

Gensol Engineering: संकटों से जूझ रही कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने 12 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी को लेकर SEBI की सख्त कार्रवाई के बीच यह फैसला सामने आया है। अनमोल सिंह जग्गी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं 12 मई 2025 को काम के घंटे समाप्त होने के साथ, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा मैं 15 अप्रैल 2025 को SEBI की ओर जारी अंतरिम आदेश के निर्देशानुसार दे रहा हूं। मैं कंपनी के बोर्ड, मैनेजमेंट और सभी कर्मचारियों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी ने भी कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

SEBI की कार्रवाई और संकट की जड़ें

SEBI ने 15 अप्रैल को जारी एक अंतरिम आदेश में, जेनसोल इंजीनियरिंग और इसके प्रमोटर जग्गी बंधुओं पर गवर्नेंस से जुड़ी गंभीर चूक के आरोप लगाए गए थे। इसके चलते SEBI ने कंपनी और जग्गी बंधुओं को सिक्योरिटी मार्केट में किसी भी तरह की गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही जग्गी ब्रदर्स पर कंपनी में कोई भी डायरेक्टर या प्रमुख प्रबंधन पद संभालने पर रोक लगा दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें