Get App

45% तक टूट सकता है यह केमिकल स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी खतरे की चेतावनी, जानें टारगेट प्राइस

Anupam Rasayan India Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की मानें तो केमिकल सेक्टर की कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में इस शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 520 रुपये तय किया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 26, 2025 पर 10:16 AM
45% तक टूट सकता है यह केमिकल स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी खतरे की चेतावनी, जानें टारगेट प्राइस
Anupam Rasayan India Shares: अनुपम रसायन के शेयर 26 मई को 4% तक उछलकर अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए

Anupam Rasayan India Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की मानें तो केमिकल सेक्टर की कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में इस शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 520 रुपये तय किया है। यह टारगेट प्राइस इसके 23 मई के पिछले बंद भाव से करीब 45 फीसदी तक कम है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अनुपम रसायन का शेयर अपने ऐतिहासिक औसत के करीब कारोबार कर रहा है, जिसके चलते इसका रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल अच्छा नहीं दिखा रहा है।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अनुपम रसायन का रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा उसके अनुमान से अधिक रहा, जिसे एग्रोकेमिकल्स सेगमेंट में रिकवरी के संकेतों और नए फार्मास्युटिकल मॉलीक्यूल्स में बढ़ती मांग से सपोर्ट मिला।

हालांकि, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई और इसका वर्किंग कैपिटल भी काफी कम हुआ है, जिसके चलते इसका ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेगेटिव हो गया है और कंपनी के शुद्ध कर्ज में बढ़ोतरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें