Apollo Hospitals Stake Sale: अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड में प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती हैं। यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची जाएगी और डील की वैल्यू 1395 करोड़ रुपये रह सकती है। यह बात CNBC Awaaz की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कही गई है। सुनीता रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल्स की फाउंडर फैमिली की मेंबर हैं और उन्होंने 1989 में इस हॉस्पिटल चेन को जॉइन किया था।