Get App

Apollo Micro Systems के शेयर सिर्फ 3 दिन में 35% उछले, बोर्ड ने ₹185 करोड़ के वॉरंट्स जारी करने को दी मंजूरी

Apollo Micro Systems के बोर्ड ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को हुई एक बैठक में 185 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी दी, जिसके बाद निवेशकों की इस कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी बढ़ गई

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 3:59 PM
Apollo Micro Systems के शेयर सिर्फ 3 दिन में 35% उछले, बोर्ड ने ₹185 करोड़ के वॉरंट्स जारी करने को दी मंजूरी
Apollo Micro Systems के शेयरों ने लगातार तीसरे अपना नया 53-वीक हाई छुआ है

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के बोर्ड ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को हुई एक बैठक में 185 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी दी। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में आज दिन के कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली और यह एनएसई पर 247.80 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले एक सालों का अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटरों और गैर-प्रमोटर ग्रुप के व्यक्तियों को प्रिफरेंशियल आधार पर वॉरंट्स जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 183.30 रुपये के भाव पर कुल 1,01,00,070 वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी दी है। इस तरह इस वॉरंट्स इश्यू की वैल्यू करीब 185.13 करोड़ आती है।

Apollo Micro Systems के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर करुणाकर रेड्डी बद्दाम को कंपनी 46.2 लाख वारंट आवंटित करेगी। वहीं मॉरीशस की नेक्सपैक्ट को 19 लाख और मेबैंक सिक्योरिटीज को 12 लाख वारंट जारी किया जाएगा। कंपनी ने 12 नवंबर को अपने शेयरधारकों की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई है, जिसमें इस वॉरंट्स इश्यू के लिए उनसे मंजूरी ली जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें