अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के बोर्ड ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को हुई एक बैठक में 185 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी दी। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में आज दिन के कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली और यह एनएसई पर 247.80 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले एक सालों का अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है।