Apollo Tyres Shares: अपोलो टायर्स के शेयर बुधवार 22 मई को एक ब्लॉक डील के बाद करीब 5% बढ़ गए। ब्लॉक डील में कंपनी के 2.25 करोड़ रुपये शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस ब्लॉक डील में शामिल पक्षों की मनीकंट्रोल तुरंत पहचान नहीं कर सका। हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-आवाज ने एक रिपोर्ट में बताया था कि दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म, वॉरबर्ग पिनकस की सहयोगी फर्म व्हाइट आइरिस इनवेस्टमेंट कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है। इस ब्लॉक डील से वॉरबर्ग पिनकस ने 1,040 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया था।