Aptus Pharma Listing: फार्मा सेक्टर की कंपनी एप्टस फार्मा के IPO निवेशकों के लिए 30 सितंबर शानदार साबित हुआ। शेयर BSE NSE पर 15.4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 80.80 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर और 5 प्रतिशत उछला और 84.84 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। शेयर IPO प्राइस से 21.20% मजबूत होकर बंद हुआ है। IPO के लिए प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी फिनिश्ड फार्मास्यूटिकल फॉर्म्युलेशंस की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में है।