Get App

Aptus Pharma IPO Listing: निवेशकों में खुशी की लहर, 15% गेन पर लिस्टिंग के बाद शेयर अपर सर्किट में बंद

Aptus Pharma IPO Listing: 13.02 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23-25 सितंबर के बीच खुला था। कंपनी फिनिश्ड फार्मास्यूटिकल फॉर्म्युलेशंस की मार्केटिंग और ​डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में है। IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 3.70 करोड़ रुपये जुटाए

Ritika Singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:42 PM
Aptus Pharma IPO Listing: निवेशकों में खुशी की लहर, 15% गेन पर लिस्टिंग के बाद शेयर अपर सर्किट में बंद
Aptus Pharma IPO 22.27 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।

Aptus Pharma Listing: फार्मा सेक्टर की कंपनी एप्टस फार्मा के IPO निवेशकों के लिए 30 ​सितंबर शानदार साबित हुआ। शेयर BSE NSE पर 15.4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 80.80 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर और 5 प्रतिशत उछला और 84.84 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। शेयर IPO प्राइस से 21.20% मजबूत होकर बंद हुआ है। IPO के लिए प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी फिनिश्ड फार्मास्यूटिकल फॉर्म्युलेशंस की मार्केटिंग और ​डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में है।

कंपनी के प्रमोटर तेजश महेशचंद्र हाथी, चतुर्भुज वल्लभभाई बुटानी, कपिलभाई हसमुखभाई चंदराना, घनश्याम वीनूभाई पंसुरिया, मिल्ली चेतन लालसेटा, रिद्धिश नटवरलाल तन्ना, गौरांग रमेशचंद्र ठक्कर, कृपालिबेन मयंक ठक्कर और कुंजल पीयूषभाई उनादकट हैं।

कितना भरा था IPO

13.02 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23-25 सितंबर के बीच खुला था। यह 22.27 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.24 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 28.75 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 31.43 गुना भरा। IPO में 19 लाख नए शेयर जारी हुए। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 3.70 करोड़ रुपये जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें