स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) के IPOs की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन हाल में इनका रिटर्न सुस्त हो रहा है। पिछले एक एक महीने में SME IPO इंडेक्स नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि पिछले दो हफ्तों में इसमें 8 पर्सेंट की गिरावट रही है। इसकी तुलना में बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांक स्थिर रहा है। पिछले दो हफ्तों में इसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है।
