Get App

IPO निवेशकों को दो साल में 142% का शानदार रिटर्न, बिजनेस बढ़ाने पर फर्म का फोकस

यह IPO दिसंबर 2022 में 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था। कंपनी के शेयर बाजार में 120.10 रुपये के भाव पर करीब 33 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी देखी गई और यह स्टॉक अब 218 रुपये के भाव तक पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 8:12 PM
IPO निवेशकों को दो साल में 142% का शानदार रिटर्न, बिजनेस बढ़ाने पर फर्म का फोकस
कोचिंग इंस्टीट्यूट अरिहंत एकेडमी लिमिटेड ने जेन एजुकेशनल एंड लर्निंग (ZEAL एकेडमी) में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है।

कोचिंग इंस्टीट्यूट अरिहंत एकेडमी लिमिटेड ने जेन एजुकेशनल एंड लर्निंग (ZEAL एकेडमी) में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। यह अधिग्रहण 17 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर की गई है। NSE SME पर लिस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट ने आज गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग यह जानकारी दी। अरिहंत एकेडमी के शेयरों में आज 24 अक्टूबर को 0.91 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 218 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। फर्म का मार्केट कैप 132 करोड़ रुपये है।

IPO निवेशकों को 142 फीसदी का रिटर्न

कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2022 में 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था। कंपनी के शेयर बाजार में 120.10 रुपये के भाव पर करीब 33 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी देखी गई और यह स्टॉक अब 218 रुपये के भाव तक पहुंच गया है। इस हिसाब से शेयर में बने रहने वाले आईपीओ निवेशकों को करीब दो साल में 142 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हो चुका है। इसके अलावा, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अब तक 81 फीसदी की मजबूत तेजी आई है।

कंपनी ने अधिग्रहण पर क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें