दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने इंदौर स्थित कंपनी ब्रांड कॉन्सेप्ट (Brand Concepts) में लगभग 1% शेयर खरीदी है। कचोलिया ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बैग और फैशन एक्सेसरीज कंपनी में शेयर खरीदे। NSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार कचोलिया ने 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जो कि कंपनी में पेड-अप इक्विटी के 0.94 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि यह कंपनी सामान, बैग, बैकपैक और फैशन एक्सेसरीज बनाती है।
