Get App

Ashish Kacholia ने बैग और फैशन एक्सेसरीज कंपनी में खरीदे 1% शेयर, Amansa Holdings ने CEAT में घटाई हिस्सेदारी

Ashish Kacholia ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बैग और फैशन एक्सेसरीज कंपनी में शेयर खरीदे। NSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार कचोलिया ने 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जो कि कंपनी में पेड-अप इक्विटी के 0.94 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 10:55 AM
Ashish Kacholia ने बैग और फैशन एक्सेसरीज कंपनी में खरीदे 1% शेयर, Amansa Holdings ने CEAT में घटाई हिस्सेदारी
Ashish Kacholia ने इंदौर स्थित कंपनी ब्रांड कॉन्सेप्ट (Brand Concepts) में लगभग 1% शेयर खरीदी है।

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने इंदौर स्थित कंपनी ब्रांड कॉन्सेप्ट (Brand Concepts) में लगभग 1% शेयर खरीदी है। कचोलिया ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बैग और फैशन एक्सेसरीज कंपनी में शेयर खरीदे। NSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार कचोलिया ने 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जो कि कंपनी में पेड-अप इक्विटी के 0.94 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि यह कंपनी सामान, बैग, बैकपैक और फैशन एक्सेसरीज बनाती है।

डील से जुड़ी डिटेल

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ये शेयर 657.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए, जिनकी कुल कीमत 6.57 करोड़ रुपये है। इस बीच ब्रांड कॉन्सेप्ट के शेयरों में बीते शुक्रवार को करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 657.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इसके अलावा, RBA Finance ने भी ब्रांड कॉन्सेप्ट में 657.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 94,192 इक्विटी शेयर खरीदे। वहीं, Tanam Investment Services ने इसी कीमत पर कंपनी के 2 लाख शेयर बेच दिए। सितंबर 2023 तक तनम इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के पास कंपनी में 2.91 लाख शेयर या 2.76 फीसदी शेयरहोल्डिंग थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें