Ashoka Buildcon Stock Price: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी अशोका बिल्डकॉन को 312.13 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MSETCL) से मिला है और अमरावती के नंदगांव पेठ में 400/220 kV सबस्टेशन लगाने के लिए है। साथ ही अमरावती जोन MSETCL के तहत एसोसिएटेड ट्रांसमिशन लाइंस भी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
