Asian Market : जापान के निक्केई शेयर सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आई व्यापक तेजी के दौरान 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यह इंडेक्स डेढ़ साल के निचले स्तर से उबराता नजर आय़ा है। अमेरिकी टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूती लौटने की संभावना ने निक्केई में भी जोश भर दिया है। फिलहाल निक्केई सूचकांक 5.9 फीसदी बढ़कर 32,959.59 पर दिख रहा है। वहीं, टॉपिक्स 6.14 फीसदी बढ़कर 2,428.64 पर कारोबार कर रहा है।