Get App

Asian Markets: ऊपर से फिसले एशियाई बाजार,डॉलर में बढ़त, बाजार बड़े इवेंट के लिए तैयार

Asian Markets : गुरुवार को दो हफ्ते के निम्नतम स्तर से उछलकर येन के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई। डॉलर के मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से मदद मिली। उधर जापान की मुद्रा पर राजनीतिक अनिश्चितता का दबाव रहा। मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा पद छोड़ देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 8:56 AM
Asian Markets: ऊपर से फिसले एशियाई बाजार,डॉलर में बढ़त, बाजार बड़े इवेंट के लिए तैयार
Asian stocks:हांगकांग के हैंग सेंग में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। मेनलैंड चाइना ब्लू चिप्स में 0.2 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है

Asian Markets : आज शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि जापानी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गए है। निवेशकों ने एक अहम सप्ताह से पहले मुनाफावसूली की है। अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ समय सीमा की समाप्ति और केंद्रीय बैंक की अहम बैठकें होने वाली हैं।

गुरुवार को दो हफ्ते के निम्नतम स्तर से उछलकर येन के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई। डॉलर के मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से मदद मिली। उधर जापान की मुद्रा पर राजनीतिक अनिश्चितता का दबाव रहा। मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा पद छोड़ देंगे।

बेंचमार्क जापानी सरकारी बांड यील्ड 2008 के बाद से उच्चतम स्तर से थोड़ा ही नीचे रहा। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स जो पिछले दो काोबारी सत्रों में 5 फीसदी से ज़्यादा उछलकर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था, आज 0.7 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। निक्केई गुरुवार के एक साल के हाई से 0.5 फीसदी नीचे नजर आ रहा है।

हांगकांग के हैंग सेंग में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। मेनलैंड चाइना ब्लू चिप्स में 0.2 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इक्विटी बेंचमार्क में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें