Get App

एशियन पेंट्स के खिलाफ CCI का बड़ा एक्शन; बिड़ला समूह की शिकायत पर जांच शुरू, दबदबे के दुरुपयोग का आरोप

Asian Paints CCI probe: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एशियन पेंट्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एशियन पेंट्स पर बाजार में दबदबे का दुरुपयोग करने का आरोप है। यह आरोप बिड़ला ग्रुप ने लगाया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 7:02 PM
एशियन पेंट्स के खिलाफ CCI का बड़ा एक्शन; बिड़ला समूह की शिकायत पर जांच शुरू, दबदबे के दुरुपयोग का आरोप
1 जुलाई को एशियन पेंट्स का शेयर 1.17% चढ़कर ₹2,368.85 पर बंद हुआ।

Asian Paints CCI probe: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 1 जुलाई को एशियन पेंट्स के खिलाफ 'दबदबे का दुरुपयोग' (abuse of dominance) मामले में औपचारिक जांच का आदेश दिया है। यह कार्रवाई बिड़ला समूह की यूनिट Birla Opus Paints की शिकायत के बाद की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि एशियन पेंट्स ने बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करते हुए प्रतिस्पर्धा को दबाने की कोशिश की।

एशियन पेंट्स पर क्या हैं आरोप?

बिड़ला पेंट्स का आरोप है कि एशियन पेंट्स अपने डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ अनुबंध में ऐसे प्रतिबंधात्मक शर्तें जोड़ रही है, जिससे वे बिड़ला ओपस पेंट्स के प्रोडक्ट्स नहीं बेच सकें।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि जो डीलर केवल एशियन पेंट्स के साथ एक्सक्लूसिव डील कर रहे हैं, उन्हें विशेष छूट, विदेश यात्राओं की प्रायोजन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं जो डीलर दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट बेच रहे हैं, उन्हें एशियन पेंट्स टारगेट कर रही है। जैसे कि क्रेडिट लिमिट घटाना, टारगेट बढ़ाना और कंज्यूमर लीड्स कम देना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें