Asian Paints CCI probe: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 1 जुलाई को एशियन पेंट्स के खिलाफ 'दबदबे का दुरुपयोग' (abuse of dominance) मामले में औपचारिक जांच का आदेश दिया है। यह कार्रवाई बिड़ला समूह की यूनिट Birla Opus Paints की शिकायत के बाद की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि एशियन पेंट्स ने बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करते हुए प्रतिस्पर्धा को दबाने की कोशिश की।