Asian Paints Share price: दूसरी तिमाही के खराब नतीजों का असर आज दूसरे दिन यानी 12 नवंबर को भी एशियन पेंट्स के शेयरों पर साफ दिखाई दे रहा है। आज शेयर इंट्राडे में करीब 2 फीसदी तक टूटा। फिलहाल 09: 55 बजे के आसपास एनएसई पर शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2507 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। शेयर का दिन का हाई 2,535.00 रुपये पर है जबकि दिन का लो 2,491.65 रुपये पर है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों की इस स्टॉक पर मिलीजुली राय ने निवेशकों को परेशानी में डाला है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि स्टॉक में अभी एंट्री करना चाहिए या अभी निवेश से बचना ही बेहतर रणनीति होगा? तो आइए डालते है एक नजर क्या है एक्सपटर्स की इस शेयर पर राय।