Credit Cards

Asian Paints ने खरीदी इस कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी, अब आगे की ये है योजना

Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने इस कंपनी में 11 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। खरीदारी के बाद इसकी कंपनी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हो गई है। हालांकि इस खरीदारी का मार्केट में रिस्पांस निगेटिव रहा और शेयर फिसल गए हैं। जानिए एशियन पेंट्स ने किस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है और इसकी योजना क्या है

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
Asian Paints की योजना White Teak की बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदने की है और इसके बाद यह एशियन पेंट्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी हो जाएगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि फिर इसमें खरीदारी लौटी। इसकी वजह ओब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (ब्रांड नाम व्हाइट टीक) में अतिरिक्त हिस्सेदारी की खरीदारी है। एशियन पेंट्स ने व्हाइट टीक (White Teak) की 11 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है। यह हिस्सेदारी प्रमोटर्स ने बेची है और इस सौदे का मूल्य करीब 54 करोड़ रुपये है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल 2022 में कंपनी ने व्हाइट टीक के प्रमोटर्स पवन मेहता और गगन मेहता से ओब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लिया था। यह सौदा करीब 180 करोड़ रुपये का था।

    बाकी 40% हिस्सेदारी भी खरीदने की है योजना

    10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,40,600 इक्विटी शेयरों यानी 60 फीसदी हिस्सेदारी के साथ व्हाइट टीक अब एशियन पेंट्स की सब्सिडयिरी बन चुकी है। अब पेंट कंपनी की योजना बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदने की है और इसके बाद यह एशियन पेंट्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि व्हाइट टीक की बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी अगले वित्त वर्ष 2025-26 में अधिकतम 360 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी। व्हाइट टीक डेकोरेशन वाले लाइटिंग प्रोडक्ट्स और होम डोकेरेशन प्रोडक्ट्स से जुड़े बिजनेस में है।


    ideaForge Tech IPO: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर

    Asian Paints के शेयरों की क्या है स्थिति

    एशियन पेंट्स के शेयर आज दिन के आखिरी में 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 3308.35 रुपये पर बंद हुए हैं। हालांकि यह एक साल के हाई से करीब 8 फीसदी नीचे है। पिछले साल 28 सितंबर 2022 को इसके शेयर एक साल के हाई 3590 रुपये पर था। इससे पहले 29 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 2677.65 रुपये पर था जिसके बाद तीन महीने में यह 34 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंचा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।