म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ शानदार रही है। सिर्फ पांच साल में इस इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) दोगुना हो गया है। नवंबर में यह 68.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। बीते पांच सालों में इक्विटी फंडों में लगातार अच्छा निवेश हुआ है। सिर्फ कोविड शुरू होने पर 8 महीनों के दौरान निवेश में कमी आई थी। तेजी से बढ़ता एयूएम एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए फायदेमंद रहा है। इसका असर एसेट मैनेजमेट कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ पर दिखा है।
