Get App

₹120 रुपये का डिविडेंड! Aster DM के शेयरहोल्डर्स को इस सौदे का मिलेगा तगड़ा फायदा

एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरों में आज शुरुआती गिरावट के बाद अच्छी तेजी दिख रही है। इसकी वजह ये है कि इसके शेयरहोल्डर्स ने ऐसे सौदे को लेकर मंजूरी दी है जिसके चलते उन्हें 120 रुपये का तगड़ा डिविडेंड मिल सकता है। जानिए क्या है यह सौदा जिसके लिए एक सुर में शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दे दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 4:22 PM
₹120 रुपये का डिविडेंड! Aster DM के शेयरहोल्डर्स को इस सौदे का मिलेगा तगड़ा फायदा
Aster DM Healthcare की योजना अगले दो से तीन साल में 1500 बेड जोड़ने की है जिसके बाद इसके नेटवर्क में 6 हजार से अधिक बेड हो जाएंगे।

एस्टर डीएम (Aster DM) के शेयरधारकों ने एक सुर में गल्फ बिजनेस को अलग करने की मंजूरी दी। करीब 99.9 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने न सिर्फ एस्टर डीएम हेल्थकेयर के भारतीय कारोबार को खाड़ी देशों के कारोबार से अलग करने की मंजूरी दी बल्कि इसकी मेजॉरिटी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म फज्र कैपिटल (Fajr Capital) को बेचने की भी मंजूरी दे दी। यह सौदा करीब 100 करोड़ डॉलर का है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन आजाद मूपेन ने शेयरहोल्डर्स के तगड़े सपोर्ट को लेकर खुशी जताई। उनका मानना है कि दोनों कारोबारों को अलग करना लॉन्ग टर्म के हिसाब से कंपनी के लिए काफी बेहतर होगा और इससे बेशुमार मौके खुलेंगे।

इसका असर शेयरों पर भी दिखा और BSE पर आज यह 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 432.00 रुपये (Aster DM Healthcare Share Price) पर बंद हुआ है। एस्टर डीएम ने पिछले साल नवंबर 2023 में अल्फा जीसीसी होल्डिंग्स लिमिटेड को अपने मिडिल ईस्ट कारोबार को 101 करोड़ डॉलर में बेचने की हरी झंडी दे दी थी। इसका मालिकाना हक सौदा पूरा होने के बाद एस्टर इंडिया के प्रमोटर्स और फज्र कैपिटल एडवाइजर्स के फंड मैनेजमेंट के बीच 35:65 के रेश्यो में होगा।

HDFC Bank Share Price: 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड वाला पहला बैंक, खुलासे पर फटाक से चढ़ गया शेयर

शेयरहोल्डर्स में बंटेगा अधिकतर फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें