एस्टर डीएम (Aster DM) के शेयरधारकों ने एक सुर में गल्फ बिजनेस को अलग करने की मंजूरी दी। करीब 99.9 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने न सिर्फ एस्टर डीएम हेल्थकेयर के भारतीय कारोबार को खाड़ी देशों के कारोबार से अलग करने की मंजूरी दी बल्कि इसकी मेजॉरिटी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म फज्र कैपिटल (Fajr Capital) को बेचने की भी मंजूरी दे दी। यह सौदा करीब 100 करोड़ डॉलर का है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन आजाद मूपेन ने शेयरहोल्डर्स के तगड़े सपोर्ट को लेकर खुशी जताई। उनका मानना है कि दोनों कारोबारों को अलग करना लॉन्ग टर्म के हिसाब से कंपनी के लिए काफी बेहतर होगा और इससे बेशुमार मौके खुलेंगे।