Ather Energy March Quarter Results: इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर एथर एनर्जी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 234.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। यह एक साल पहले के घाटे 283.3 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 676.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 523.4 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 922.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 818.7 करोड़ रुपये के थे।