Get App

Ather Energy का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन इंट्राडे में 9% तक उछला, लेकिन अभी भी IPO प्राइस से है नीचे

Ather Energy Share Price: एथर एनर्जी का IPO 28 अप्रैल को खुला और 30 अप्रैल को बंद हुआ। यह कुल 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 07, 2025 पर 4:30 PM
Ather Energy का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन इंट्राडे में 9% तक उछला, लेकिन अभी भी IPO प्राइस से है नीचे
Ather Energy का मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये है।

Ather Energy Stock Price: 6 मई को लिस्टिंग के दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए एथर एनर्जी के शेयर ने 7 मई को दिन में 9 प्रतिशत तक की स्पीड पकड़ी। बीएसई पर कीमत 329.90 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 2.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 309.95 रुपये पर सेटल हुआ। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी का शेयर 6 मई को अपने IPO प्राइस 321 रुपये से 2 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था।

BSE पर शेयर ने 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.05 रुपये और NSE पर 2.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 328 रुपये पर शुरुआत की थी। BSE पर शेयर दिन में 9.5 प्रतिशत लुढ़कर 295 रुपये के लो तक गया था और बाद में 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 302.50 रुपये पर बंद हुआ था। NSE पर शेयर 302.30 रुपये पर बंद हुआ था।

मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये

7 मई को शेयर BSE पर लाल निशान में 289.90 रुपये पर खुला और दिन में 5 प्रतिशत टूटकर 287.30 रुपये के लो तक गया। लेकिन साथ ही 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 329.90 रुपये का हाई भी देखा। कंपनी का मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये है। एथर एनर्जी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें