Ather Energy Stock Price: 6 मई को लिस्टिंग के दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए एथर एनर्जी के शेयर ने 7 मई को दिन में 9 प्रतिशत तक की स्पीड पकड़ी। बीएसई पर कीमत 329.90 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 2.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 309.95 रुपये पर सेटल हुआ। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी का शेयर 6 मई को अपने IPO प्राइस 321 रुपये से 2 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था।