Get App

Atlanta Electricals Listing: ट्रांसफॉर्मर कंपनी की शानदार शुरुआत, शेयर 14% प्रीमियम पर लिस्ट

Atlanta Electricals Share Listing: नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:09 PM
Atlanta Electricals Listing: ट्रांसफॉर्मर कंपनी की शानदार शुरुआत, शेयर 14% प्रीमियम पर लिस्ट
Atlanta Electricals का 687.34 करोड़ रुपये का IPO 22-24 सितंबर तक खुला था।

Atlanta Electricals Listing: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की 29 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत शानदार रही। शेयर BSE पर 13.8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 858.10 रुपये और NSE पर 13.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 857 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 718-754 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 4 प्रतिशत टूटकर 823.35 रुपये पर सेटल हुआ। यह भाव IPO प्राइस से 9.20 प्रतिशत ज्यादा है।

NSE पर यह IPO प्राइस से 9.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ और लिस्टिंग प्राइस से 3.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 825.95 रुपये पर बंद हुआ। अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, पावर ट्रांसफॉर्मर, ऑटो ट्रांसफॉर्मर और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर बनाती है। कंपनी के प्रमोटर कृपेशभाई नरहरिभाई पटेल, निरल कृपेशभाई पटेल, अमीश कृपेशभाई पटेल, तन्मय सुरेंद्रभाई पटेल, पटेल फैमिली ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड और अटलांटा यूएचवी ट्रांसफॉर्मर्स एलएलपी हैं।

कंपनी का 687.34 करोड़ रुपये का IPO 22-24 सितंबर तक खुला था। यह 72.16 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 194.77 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 55.82 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10.76 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कहां इस्तेमाल होगा IPO का पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें