Atlanta Electricals Listing: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की 29 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत शानदार रही। शेयर BSE पर 13.8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 858.10 रुपये और NSE पर 13.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 857 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 718-754 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 4 प्रतिशत टूटकर 823.35 रुपये पर सेटल हुआ। यह भाव IPO प्राइस से 9.20 प्रतिशत ज्यादा है।